Blog
आदित्य बिरला उद्योग प्लस बिज़नेस लोन –
इस Blog में मैं टोटल 12 पॉइंट्स कवर करूँगा जिसमे आपको आदित्य बिरला उद्योग प्लस बिज़नेस लोन के बारे में कम्पलीट इनफार्मेशन मिल जायेगा और लास्ट में बताऊंगा की आपको लोन कहा से और कैसे अप्लाई करना है।
आपको लोन अप्लाई करते टाइम एक कोड यूज़ करना है। जो डिस्क्रिप्शन बॉक्स में दिया हाउ है। जिससे आपका केस हमारे पास आ जायेगा। जिससे हम जरूरत पड़ने पे आपकी हेल्प कर सकते हैं।
- आदित्य बिरला उद्योग प्लस में लोन अप्लाई करने के लिए आपकी एज कम से कम 21 साल होनी चाहिए और ज्यादा से 65 साल होनी चाहिए।
- सिबिल स्कोर 650 + चाहिए आदित्य बिरला उद्योग प्लस में 0 सिबिल या -1 सिबिल पे लोन नहीं मिलता है।
- इसका इंटरेस्ट रेट 20% से 28% के बिच में हैं।
- आपका घर या बिज़नेस दोनों में से कोई एक आपकी खुद की होनी चाहिए। अगर आप बोथ साइड रेंटेड है। यानि अगर आपका घर या दुकान दोनों रेंटेड है तो आपको आदित्य बिरला फाइनेंस से लोन मिलना मुश्किल है।
- आदित्य बिरला उद्योग प्लस बिज़नेस लोन सिर्फ प्रोप्राइटर बिज़नेस को ही लोन दे रहा है। अगर आपका बिज़नेस पार्टनरशिप या प्राइवेट लिमिटेड है। तो आप यहाँ से लोन के लिए अप्लाई न करें। इसके इनका दूसरा वीरतिक्ल है। जिसका नाम है आदित्य बिरला फाइनेंस बिज़नेस लोन
- आदित्य बिरला उद्योग प्लस बिज़नेस लोन लेने के लिए आपके पास बिज़नेस रजिस्ट्रेशन प्रूफ होना चाहिए। जैसे MSME Certificates, Gst Certificates, Udyog Aadhar Certificate, Shop Establishment Certificate, Labour Licence, या अगर आप केमिस्ट शॉप चलते हैं तो आपके पास ड्रग लाइसेंस होना चाहिए। या अगर आप कोई रेस्टुरेंट या कैफ़े चलते हैं तो आपके पास FSSAI का लाइसेंस होना चाहिए।
- आदित्य बिरला उद्योग प्लस में आपको आपके सिबिल के बेस पे यानि पैन कार्ड और आधार कार्ड के बेस पे 2 लाख रुपये तक का लोन मिल जाता है। इसके लिए इनका इंटरनल प्रोसेस है। जिसमे ये आपके पिछले लोन का ट्रैक देखते हैं। और आपने पास्ट में लोन कैसे चलाएं हैं। आपका सिबिल स्कोर कितना है। कौन कौन से लोन लिए हैं। ऐसे करके टोटल 16 पैरामीटर्स हैं. उसके बाद आपका लोन एप्रूव्ड किया जाता है.
- आदित्य बिरला उद्योग प्लस में आपको आपके Gst और बैंक स्टेटमेंट के बेस पे 10 लाख रुपयुए तक लोन मिल जाता है।
- आपके अकाउंट में 10 हज़ार का ावरगे बैंक बैलेंस होना चाहिए। यहाँ पे आपसे 1 साल की बैंक स्टटेमेंट भी मांगी जा सकती है। तो उसके नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग होना जरूरी है जहा से आप pdf बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकें।
- अगर आपके सिबिल में 2 महीने में 5 लोन एंक्वेरी से ज्यादा है तो आपका लोन रिजेक्ट हो सकता है।
- यहाँ कुछ नेगेटिव बिज़नेस लिस्ट भी जिनको आदित्य बिरला उद्योग प्लस लोन नहीं मिलेगा लिस्ट डिस्क्रिप्शन बॉक्स में दी हुई है।
- आपका घर या बिज़नेस दोनों में से कोई एक इनके दिए हुए पिन कोड के लिस्ट होना चाहिए। मैंने डिस्क्रिप्शन बॉक्स में लिंक दे दिया ही आप वह अपना पिन कोड चेक करके लोन अप्लाई कर सकते हैं।
अगर आपको लगता है की आप ये सरे पैरामीटर में फिट बैठते हैं। तो निचे दिए गए लिंक पे क्लिक करके लोन आपली कर सकते हैं। और अगर आप हमरे साथ जुड़ के काम करना चाहते हैं। तो उसके लिए डीएसए रजिस्ट्रेशन वाले लिंक पे क्लिक कैरेन।
-
Aditya Birla Udyog Plus Dsa Registration: How to Become a Loan Dsa – 2024January 10, 2024/0 Comments